महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने सेन्ट्रल लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश, सेंट्रल एसी, वाई फाई कनेक्शन और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा
महासमुंद के हृदय स्थल में निर्माणाधीन सेन्ट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण आज कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार मौजूद थे। कलेक्टर ने इस दौरान उपस्थित कार्यपालन अभियंता गृह निर्माण मण्डल, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला ग्रंथपाल एवं अन्य अधिकारियों को ग्रंथालय के समुचित व सुव्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने केन्द्रीय ग्रंथालय के संचालन के लिए नयी समिति का गठन, के साथ साथ समुचित संचालन के लिए अन्य समितियों जैसे क्रय समिति, प्रचालन समिति, भर्ती समिति आदि के निर्माण के लिए जिला ग्रंथपाल को निर्देश दिए। निर्माणाधीन भवन में केन्द्रित ए0सी0 की व्यवस्था, विद्यार्थियों के लिए शौचालय की सुविधा, वाई-फाई कनेक्शन, कम्प्यूटर कमरा के साथ साथ ग्रंथालय के सुरक्षा के मद्देनजर गार्ड रूम निर्माण की बात कही।
समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। ग्रंथालय का नोडल प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर महासमुन्द होंगे जबकि अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था, भर्ती जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। साधारण समिति, शिकायत समिति, कार्यकारिणी समिति, वित्तीय समिति आदि के रूप में समितियां गठित की जाएगी जिसके माध्यम से ग्रंथालय का संचालन किया जाएगा।
कलेक्टर ने भवन में अन्य आधारभूत अधोसंरचना के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। ग्रंथालय में साप्ताहिक एवं मासिक पत्र-पत्रिका के अलावा संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, व्यापम के साथ साथ अन्य परीक्षाओ से सम्बन्धित पुस्तकों की खरीद के साथ साथ साहित्यिक किताबों की भी खरीदी समिति के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए पुस्तकों की मांग आधारित सूची का अनुमोदन क्रय समिति से लेकर पुस्तक खरीदी हेतु नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि जिला मुख्यालय में केंद्रीय ग्रंथालय के अतिरिक्त शासकीय जिला ग्रंथालय संचालित है, जिसका संचालन भी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के द्वारा किया जा रहा है। ग्रंथालय का संचालन आठ-आठ घंटे के दो पालियों में किया जाएगा। सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक प्रातःकालीन स्लॉट जबकि दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक सायंकालीन स्लॉट निर्धारित रहेगी। ग्रंथालय में वाचनालय की भी सुविधा होगी जो पूर्णतः निशुल्क रहेगा, कोई भी पाठक वाचनालय में दैनिक पत्र-पत्रिका, अखबार आदि का पाठन कर सकेंगे जबकि ग्रंथालय का संचालन केवल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे पंजीकृत विद्यार्थियां के लिए होगी। सदस्यता आदि हेतु नियमावली का निर्धारण साधारण सभा समिति के माध्यम से की जाएगी।
ग्रंथालय पूर्णतः स्ववित्तपोषित होगी। भवन के बने 13 दुकानों एवं कैफेटेरियॉ के किराया से ग्रंथालय का संचालन प्रस्तावित है। साथ ही साथ धरोहर राशि एवं विद्यार्थियों के लिए निर्धारित मासिक शुल्क से ग्रंथालय का संचालन होगा। ग्रंथालय में दो अनुभाग प्रस्तावित है जिसमें बाल अनुभाग 15 वर्ष आयु के लिए जबकि ग्रंथालय अनुभाग में अन्य समस्त पाठक होंगे। सीनियर सिटीजन एवं स्थानीय साहित्यकार कोना एवं छोटे बच्चों के लिए चिल्ड्रन कॉर्नर का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रंथालय भवन में बने दुकानों को नीलाम करने के लिए एवं मासिक किराया निर्धारित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए हैं।