CG : बारनवापारा में यूट्यूबर्स मीट, 14 दिवसीय पर्यटन महोत्सव की धूम...
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश में 8 से 21 दिसंबर तक पर्यटन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरपुर में संगोष्ठी और शोधपत्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। ‘‘छत्तीसगढ़ में पर्यटन की बढ़ती संभावनाएं’’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
वहीं, बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने हरेली ईको रिसॉर्ट और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य के आसपास स्थित पर्यटन स्थलों का अवलोकन कर डिजिटल कंटेंट तैयार करने की रूपरेखा बनाई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, वन्यजीव, संस्कृति और पर्यटन संभावनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करना था।