news-details

23.4 बल्क लीटर देशी मदिरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा कुल 23.4 बल्क लीटर देशी मदिरा जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 11 हजार रुपये आंकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कसडोल वृत्त अंतर्गत ग्राम मल्दा में की गई कार्यवाही के दौरान आरोपी राजकुमार साहू, निवासी मल्दा के कब्जे से 18.00 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 8,000 रुपये है। पलारी वृत्त अंतर्गत ग्राम नगपुरा में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी डोमेश चंद्राकर के कब्जे से 5.4 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 3,000 रुपये है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें