news-details

बिना PUC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध

दिल्ली के पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदेश में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी है। पर्यावरण मंत्री सिरसा ने आरोप लगाया कि प्रदूषण की यह बीमारी हमें आम आदमी पार्टी की सरकार ने दी है, और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। फिर भी हमारी सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, नियमों के उल्लंघन पर 5 हजार जुर्माना लगेगा। साथ ही प्रदूषण रोकने के लिए वैज्ञानिकों की एक कमेटी बनाई है। इसके अलावा कल यानी बुधवार के बाद पीयूसी नहीं होने पर पेट्रोल पंप से डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा, दिल्ली में अगले आदेश तक बिल्डिंग मैटेरियल लाने पर वाहन सीज होंगे, साथ ही बाहर के बी 6 मानक से कम के वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर कार्रवाई होगी।


अन्य सम्बंधित खबरें