news

महासमुंद : तोषगांव के प्राधिकृत अधिकारी पद से पृथक एवं समिति प्रबंधक निलंबित

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में विकासखण्ड स्तरीय टीम द्वारा 12 दिसम्बर 2025 को धान खरीदी केन्द्र तोषगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त धान खरीदी केंद्र में काफी अव्यवस्था पाया गया।

धान की स्टेकिंग सुव्यवस्थित तरीके से नहीं होना पाया गया। धान से भरे हुए बारदानों के वजन में अंतर होना पाया गया। उक्त कारणों से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित तोषगांव के प्राधिकृत विजय प्रधान को प्राधिकृत अधिकारी के पद से पृथक किया गया।


साथ ही धान खरीदी प्रभारी एवं समिति प्रबंधक नकुल साहू को निलंबित करने की कार्रवाई की गई।

निलंबन अवधि में प्रभारी प्रबंधक नकुल साहू को कर्मचारी सेवा नियम 2018 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा तथा इनका मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर छत्तीसगढ़ शाखा तोरेसिंहा निर्धारित किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें