युवाओं में अचानक मौतों का कोविड टीकाकरण से कोई संबंध नहीं : AIIMS-ICMR स्टडी
युवाओं में अचानक मौतों को लेकर एम्स नई दिल्ली और आईसीएमआर द्वारा की गई स्टडी में यह स्पष्ट हुआ कि कोविड टीकाकरण का इससे कोई संबंध नहीं है।
अध्ययन में पाया गया कि युवाओं में अचानक मौतों के प्रमुख कारण हृदय रोग और जीवनशैली से जुड़े जोखिम हैं।
स्टडी ने हार्ट अटैक से होने वाली मौतों से बचाव के लिए समय पर जांच, शीघ्र निदान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
एम्स नई दिल्ली के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुधीर अरावा ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी चर्चाओं में गलत जानकारी नहीं, बल्कि विश्वसनीय शोध और वैज्ञानिक प्रमाणों पर ही ध्यान दिया जाना चाहिए।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें