महासमुंद : माँ-बेटी का बाल खींचकर की मारपीट, 4 पर केस दर्ज
महासमुंद थाना क्षेत्र से महिला और उसकी बेटी के साथ बाल पकड़कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 1 महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं. 16 शितलापारा महासमुंद निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि 12 दिसम्बर 2025 को सुबह 9 बजे वह घर में अपना कर रही थी. उसी समय उसके जेठ नेहरू बघेल, देवर हेंमत बघेल एवं देवर पंचराम बघेल घर आकर अश्लील गाली गलौज कर घर के शौचालय को हटाने को कहा और हेमंत बघेल गुस्से में आकर पीड़िता का बाल पकडकर मारपीट किया. नेहरू बघेल और पंचराम बघेल ने हाथ मुक्का से मारपीट की.
पीड़िता के मुताबिक, उसके बेटियों के साथ पंचराम बघेल और शशि बघेल ने बाल खिंचकर मारपीट की. पंचराम बघेल ने सिर में डंडे से मारा, जिससे उसके सिर में चोंट आयी है. घटना के बाद उसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती किया गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी नेहरू बघेल, पंचराम बघेल, शशि बघेल और हेमंत बघेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.