महासमुंद : अचानक मारी ब्रेक, पीछे से आ रही 2 वाहन की हुई टक्कर
महासमुंद थाना क्षेत्र के शितली नाला के पास ट्रक के अचानक ब्रेक मारने पर पीछे से आ रही 2 वाहन टकरा गई. दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
अग्रोहक कॉलोनी रायपुरा निवासी विवेक आनंद साहू ने पुलिस को बताया कि 12 दिसम्बर को वह अपने दोस्त रविकांत तिवारी, मयुर गंगवानी एवं शिवम शर्मा के साथ स्कॉर्पियो कार क्र. CG 11 BJ 0001 से रायपुर से कांटाबाजी ओडिसा जा रहा था. दोपहर करीब 12:30 बजे महासमुंद शितली नाला के पास सामने जा रही ट्रक क्र. TG 07 T 3280 के चालक अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे उनकी कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में उनकी कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक क्र0 TG 07 T 3280 के चालक के खिलाफ धारा 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
वहीं, ताज नगर पुरानी बस्तीो अमरपाटन जिला सतना म0प्र0 निवासी अमित कुमार नामदेव ने पुलिस को बताया कि वह डिलवरी कंपनी रायपुर के ट्रक क्र. TG 07 T 3280 से 12 दिसम्बर 2025 को रायपुर से भवानीपटना ओडिसा पार्सल छोडने जा रहा था. इसी दौरान दोपहर करीब 12:30 बजे महासमुंद शितली नाला के पास सामने जा रही ट्रक क्र. CG 06 GN 6977 के अचानक ब्रेक मारने से उसकी ट्रक टकरा गई, जिससे उसकी ट्रक सामने से क्षतिग्रस्त हो गई है.
दोनों घटनाओं में किसी को चोट नहीं आई है. केवल गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुई है. मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक क्र. CG 06 GN 6977 के चालक के खिलाफ धारा 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.