महासमुंद जिला पुलिस बल आरक्षक चयन सूची पर 14 दिसंबर तक आवेदन/क्वेरी निवारण
जिला महासमुंद के अंतर्गत आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 की 09 दिसंबर 2025 को प्रकाशित चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची से संबंधित किसी भी प्रकार के आवेदन या क्वेरी के निराकरण हेतु पुलिस विभाग द्वारा 14 दिसंबर तक विशेष व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में आवेदक 14 दिसंबर 2025 तक सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला महासमुंद के कक्ष क्रमांक-01, भूतल में अपनी समस्या या आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। क्वेरी निवारण हेतु उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चुन्नु तिग्गा प्रभारी अधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उनसे मो.नं. 9424275208 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इनके साथ स्थापना शाखा प्रभारी रोशन जलक्षत्री (सउनि. - अ), मो.नं. 9479230302, तथा आरक्षक प्रितराज ठाकुर, मो.नं. 7089042194 सहायक रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों का परीक्षण कर शाम 03ः30 बजे से 05ः30 बजे तक आवेदकों को यथासंभव जानकारी एवं निराकरण से अवगत कराया जाएगा। जिला पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समयावधि के भीतर उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की है।