CG : शासकीय नौकरी में फर्जीवाड़ा, नाम बदलकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी पाने का आरोप
जांजगीर-चांपा। जिले से शासकीय नौकरी में फर्जीवाड़े का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने नाम बदलकर और फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे सरकारी नौकरी हासिल की। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है।
मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गतवा का बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता संतराम केंवट, पिता स्वर्गीय बहरतू केंवट, निवासी ग्राम गतवा, ने आरोप लगाया है कि गांव के ही शत्रुहन केंवट ने अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम बदलकर ‘दुर्योधन धोबी’ के नाम से फर्जी दस्तावेज़ तैयार कराए।
शिकायत के अनुसार, इन्हीं दस्तावेज़ों के आधार पर आरोपी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, बोकारो में नौकरी हासिल की और बाद में वहां से फरार होकर ग्राम गतवा आ गया। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, मेडिकल कार्ड और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड का आईडी कार्ड भी संलग्न किया गया है।
पीड़ित ने मामले को गंभीर बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस द्वारा शिकायत की जांच किए जाने की बात कही जा रही है।