news-details

CG : घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली बैगा की लाश, हत्या की आशंका

बलरामपुर। रामानुजगंज में मंगलवार सुबह एक बैगा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर मिला। समाज के अध्यक्ष ने हत्या की आशंका जताई है और जांच की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना सनावाल थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिशूली की है।

मृतक की पहचान लल्लू पंडो (52) के रूप में हुई है। जो कि अकेले रहता था। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने उनके घर का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें संदेह हुआ। घर के बाहर उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला। शव के सिर पर चोट के निशान थे।

 

इसके अलावा नाक से खून बह रहा था। कमर और पीठ पर भी चोट के निशान पाए गए। सूचना मिलने पर सनावाल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर पंडो समाज के ब्लॉक सचिव हीरालाल पंडो भी पहुंचे।

उन्होंने इस घटना को हत्या बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें