CG : बाबा गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल मुख्यमंत्री
सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंगेली जिले के ग्राम सेतगंगा स्थित सेतगंगा धाम में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामुदायिक भवन निर्माण और राम-जानकी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पचास-पचास लाख रूपये तथा जयंती कार्यक्रम के आयोजन के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही साय ने क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए बांध निर्माण का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सतनामी समाज के लोगों को गुरू घासीदास जयंती की बधाई दी। मुख्यमंत्री आज गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर मुंगेली के सेतगंगा धाम और लालपुर के अलावा भिलाई तथा रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं। गुरु घासीदास जयंती पर राज्यपाल रमेन डेका ने लोकभवन में उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर डेका ने कहा कि गुरु घासीदास जी ने मानव समाज को प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया और समाज में व्याप्त भेदभाव तथा असमानता को दूर कर समतामूलक समाज स्थापित करने पर बल दिया.