CG : तालाब के दलदल में फंसने से हाथी शावक की मौत
रायगढ़। जिले के ग्राम बंगुरसिया में हाथियों के एक दल में शामिल शावक की तालाब के दलदल में फंसकर मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगभग 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा था, जिसकी निगरानी वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही थी।
वन मंडल के एसडीओ मनमोहन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात हाथियों का दल पानी पीने के लिए बड़झरिया तालाब के पास पहुंचा था। इसी दौरान एक हाथी शावक तालाब के दलदली हिस्से में फंस गया। रात में हाथियों के चिल्लाने की आवाज ग्रामीणों द्वारा सुनी गई, लेकिन झुंड की दहशत के कारण कोई भी व्यक्ति पास जाने का साहस नहीं कर सका। सुबह जब ग्रामीणों और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो शावक का शव तालाब के दलदल में फंसा हुआ पाया गया।
सूचना मिलते ही वन मंडल के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया गया। इसके बाद शावक के शव को इंदिरा बिहार पार्क लाया गया, जहां पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शावक के शव को विधिवत दफनाया गया। वहीं, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए सैंपल लेकर लैब जांच हेतु रायबरेली भेजा गया है। वन विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के विचरण के दौरान सतर्क रहें, उनके रास्ते में बाधा न डालें और किसी भी तरह की सूचना तुरंत वन अमले को दें, ताकि मानव और वन्यजीव संघर्ष से बचा जा सके।