CG : उप मुख्यमंत्री साव ने गिनाई नगरीय प्रशासन विभाग के 2 सालों की उपलब्धियां
नवा रायपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने पिछले दो वर्षों में हुए नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों और आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। साव ने कहा, राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के दूसरे चरण के तहत सभी शहरों में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत कुल 1 लाख 32 हजार आवास बनाने का लक्ष्य है।
इस दौरान साव ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्वच्छता सर्वेक्षण, अमृत मिशन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना पर भी अपनी बात रखी। आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना पेश करते हुए साव ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेशभर में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, नालंदा परिसर, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना सहित विभिन्न सेवाओं में सुधार की जानकारी देते हुए एनर्जी ऑडिट पर जोर देने की बात कही .