news-details

पिथौरा : कपड़े उतार कर तहसील कोर्ट के दरवाजे पर जनपद सदस्य ने लगाये नारे.

आज पिथौरा तहसील में जितेंद्र सिन्हा नामक व्यक्ति तहसीलदार पिथौरा के समक्ष उपस्थित हो कर शासकीय आबादी भूमि का नजरी नक्शा दिए जाने हेतु कहने लगा।

जिसपर नायब तहसीलदार ललित सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त के सम्बन्ध में आवेदन विनोद शर्मा पिता नन्द राम शर्मा के नाम से आवेदन पूर्व में किया गया था, जिसके संबंध में तहसीलदार द्वारा प्रकरण दर्ज कर सुनवाई किया जा रहा था, किंतु जितेंद्र सिन्हा द्वारा स्वयं को जनपद सदस्य बताते हुए धमकाने लगा एवं महिला तहसीलदार के समक्ष अपने कपड़े उतार कर तहसील कोर्ट के दरवाजे पर बैठ कर नारे लगाने लगा।

तहसीलदार पिथौरा द्वारा उच्च अधिकारियों एवं थाना प्रभारी पिथौरा को सूचित किया गया।

जिसे पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा BNS के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें