news-details

CG : अमरकंटक जा रही कार हादसे का शिकार, दो लोगों की मौत, तीन घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत भसको गांव के पास एक तेज रफ्तार टाटा पंच कार (वाहन क्रमांक CG-04-QJ-2152) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी कार सवार अमरकंटक की ओर जा रहे थे।



मृतकों की पहचान रामकुमार और चालक निलेश्वर धीवर के रूप में हुई है। हादसे में सुखसागर मानिकपुरी ,अमित चंद्रवंशी और राजकुमार साडू घायल हुए हैं, जिनमें राजकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।


अन्य सम्बंधित खबरें