'परीक्षा पे चर्चा' 2026 में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि : पालक सहभागिता में देश में प्रथम
‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में इस वर्ष छत्तीसगढ़ ने अभिभावकों की भागीदारी में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब तक छत्तीसगढ़ से 50 लाख 16 हजार प्रतिभागियों ने पंजीयन किया है, जिनमें 22 लाख 75 हजार विद्यार्थी, 1 लाख 55 हजार शिक्षक और 81500 से अधिक अभिभावक शामिल हैं।
यह उपलब्धि राज्य में परीक्षा प्रबंधन, समय प्रबंधन और अभिभावकों को अपने बच्चों को परीक्षा में अधिक अंक लाने के लिए अनावश्यक दबाव देने से बचने तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को बताता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की यह उपलब्धि राज्य के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
अन्य सम्बंधित खबरें