महासमुंद : टेंट के लिए 16500, दीवाल लेखन के लिए 20600 रुपए सहित कई कार्यों के लिए ग्राम पंचायत बिरकोनी ने किया खर्च
महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिरकोनी द्वारा 17 मई 2025 से 21 जून 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 9 लाख 94 हजार 29 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें त्रिस्तरीय निर्वाचन कार्य हेतु टेंट के लिए 16500 रूपये, स्वच्छता हेतु दीवाल लेखन के लिए 20600 रुपए, राष्ट्रीय पर्व हेतु 31290 रुपए सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
17 मई 2025 को भुगतान
स्टेशनरी के लिए 9847 रुपए अशोक प्रिंटिंग प्रेस को भुगतान किया गया.
राष्ट्रीय पर्व हेतु 31290 रुपए वेदांश फूड इंडस्ट्रीज को भुगतान किया गया.
कूलर खरीदी के लिए 17500 रुपए दाऊ अप्लायंस अशोक अग्रवाल को भुगतान किया गया.
चुनाव सुशासन तिहार हेतु सामग्री खरीदी के लिए 25683 रुपए लीलाधर साहू को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 33000 रूपये सूर्यकांत चंद्राकर को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 30500 रूपये सूर्यकांत चंद्राकर को भुगतान किया गया.
बोर खनन के लिए 51450 रुपए भूपेंद्र कुमार चंद्राकर को भुगतान किया गया.
पंप सेट के लिए 28101 रुपए विश्वकर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन को भुगतान किया गया.
पंप सेट के लिए 25123 रुपए विश्वकर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन को भुगतान किया गया.
पंप सेट के लिए 47650 रुपए श्री बालाजी कृषि केंद्र को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 33010 रुपए श्री बालाजी कृषि केंद्र को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 19900 रुपए श्री बालाजी कृषि केंद्र को भुगतान किया गया.
नल जल विस्तार हेतु 42185 रुपए कमल मशीनरी महासमुंद को भुगतान किया गया.
नल जल विस्तार हेतु 44100 रूपये कमल मशीनरी महासमुंद को भुगतान किया गया.
मोटर वाइंडिंग कार्य के लिए 45000 रुपए ऋषि कुमार चक्रधारी को भुगतान किया गया.
नल जल विस्तार हेतु 48500 रूपये ऋषि कुमार चक्रधारी को भुगतान किया गया.
टेबल खरीदी के लिए ₹15000 दाऊ अप्लायंस अशोक अग्रवाल को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 18500 रूपये सूर्यकांत चंद्राकर को भुगतान किया गया.
त्रिस्तरीय निर्वाचन कार्य हेतु टेंट के लिए 16500 रुपए संध्या टेंट हाउस को भुगतान किया गया.
नल ऑपरेटर हेतु ₹30000 केवल चंद्राकर को भुगतान किया गया.
चपरासी वेतन ₹20000 महेश कुमार साहू को दिया गया.
16 जून 2025 को भुगतान -
डस्टबिन खरीदी के लिए 125000 साहू ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
डस्टबिन खरीदी के लिए 125000 साहू ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
18 जून 2025 को भुगतान
स्वच्छता हेतु दीवाल लेखन कार्य के लिए 20600 रुपए मोहन कुमार कश्यप को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 20897 रुपए चंद्राकर इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.
21 जून 2025 को भुगतान
बोर खनन के लिए 69693 रुपए भूपेंद्र कुमार चंद्राकर को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.