CG : महिला और बाल विकास मंत्री ने पेश किया 2 सालों के कार्यकाल का ब्यौरा
महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि विगत दो वर्षों में राज्य सरकार ने महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के साथ ही सामाजिक कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
नवा रायपुर में एक पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 69 लाख से ज्यादा महिलाओं को अब तक 14 हजार 307 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
राजवाड़े ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के कारण कुपोषण में उल्लेखनीय कमी आई है। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत अब तक 15 हजार से अधिक युवतियों का विवाह कराया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें