महासमुंद : जिले में सभी जनपदों में मनाया गया आवास दिवस एवं रोजगार दिवस
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों में आवास दिवस एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं वीबी-जी राम जी अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा हितग्राहियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया।
आयोजन के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में ऐसे हितग्राहियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने निर्धारित समय से पूर्व अपने आवास का निर्माण पूर्ण किया। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, जिससे अन्य हितग्राही भी प्रेरित हो सकें। कार्यक्रम में अपूर्ण आवासों की भी समीक्षा की गई। संबंधित हितग्राहियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने, सामग्री के समुचित उपयोग तथा नियमित निरीक्षण पर जोर दिया।
रोजगार दिवस के अवसर पर वीबी-जी राम जी अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई तथा पात्र ग्रामीणों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही श्रमिकों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।