news-details

हाईवे पर कमजोर मोबाइल नेटवर्क, NHAI ने की कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय राजमार्गों के कई हिस्सों में कमजोर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को एक गंभीर समस्या बताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दूरसंचार विभाग और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।

NHAI ने मांग की है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को निर्देश जारी किए जाएं, ताकि राष्ट्रीय राजमार्गों के कई हिस्सों, खासकर नए और दूरदराज के इलाकों में कमजोर मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर किया जा सके।

मूल्यांकन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 1 हजार 750 किलोमीटर क्षेत्र में फैले 424 स्थानों को कमजोर मोबाइल नेटवर्क से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है।

इसके अलावा NHAI ने TRAI से यह भी अनुरोध किया है कि वह दूरसंचार ऑपरेटरों को चिह्नित दुर्घटना-संभावित स्थानों पर सक्रिय SMS या फ्लैश SMS अलर्ट भेजने के निर्देश दे। इन अलर्ट का उद्देश्य लोगों को ऐसे स्थानों पर पहुंचने से पहले सतर्क करना है, ताकि वे सावधानी बरत सकें और सुरक्षित रूप से वाहन चला सकें।


अन्य सम्बंधित खबरें