news-details

महासमुंद : कुपोषण में कमी लाने नियमित गृह भेंट करें - सीईओ नंदनवार

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत नंदनवार ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा ली। बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष आयोजित हुआ। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेंद्र जाटवर, समस्त परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिले में कुपोषण स्तर की समीक्षा उपरांत बच्चों की वजन मापन एवं पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित गृहभेंट कर परिवार के सदस्यों को कुपोषित बच्चों के पालन पोषण, उचित देखभाल व बच्चों के पोषण आहार की आवश्यक जानकारी प्रदाय कर कुपोषण स्तर में कमी लाने, किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक टैबलेट, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को टी.एच.आर शत प्रतिशत नियमित रूप से प्रदाय किए जाने हेतु निर्देश किया गया।

सीईओ नंदनवार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में अधोसंरचना की समीक्षा करते हुए समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में बुनियादी सुविधा यथा स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय उपलब्ध हो संबंधी निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की रिक्त पदों की शत प्रतिशत नियुक्ति शीघ्र-अतिशीघ्र किये जाने, आमंत्रित आवेदनों में तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। आंगनबाड़ी भवन मरम्मत व नवीन आंगनबाड़ी भवन स्वीकृति के संबंध में पत्र प्रस्तुत करने पर आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने को कहा गया। साथ ही साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा उपरांत सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने व हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें