news-details

महासमुंद : जिला पशु चिकित्सालय में पशुओं का सफल ईलाज किया जा रहा है

जिला पशु चिकित्सालय महासमुंद में गंभीर बीमारी एवं अस्वस्थ पशुओं का निःशुल्क उपचार किया जाता है। इसी कड़ी में आज विकासखंड महासमुंद अंतर्गत ग्राम नांदगांव के पशुपालक श्री डोमार यादव की 3 वर्षीय संकर बीटल बकरी का सफलतापूर्वक सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। बकरी पिछले दो दिनों से गंभीर प्रसव पीड़ा में थी, जिसे उपचार हेतु जिला पशु चिकित्सालय लाया गया था।
बकरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। 

ऑपरेशन दल में डॉक्टर कमलेश चौधरी, डॉ. नीलकंठ ध्रुव (एमवीयू), डॉ. शैलेश विशाल, लालसाय सिदार एवं कुमारी हेमा साहू शामिल रहे। चिकित्सकीय टीम द्वारा पूरी सतर्कता एवं कुशलता के साथ ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान एक मृत बच्चे को बाहर निकाला गया। जिला पशु चिकित्सालय महासमुंद द्वारा पशुपालकों से अपील की गई है कि पशुओं में किसी भी प्रकार की जटिलता या प्रसव संबंधी समस्या होने पर तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क करें, ताकि समय रहते उचित उपचार किया जा सके।


अन्य सम्बंधित खबरें