महासमुंद : जिले में बुजुर्गों एवं दिव्यांग हितग्राहियों के ई-केवायसी की सतत कार्रवाई जारी
जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राशनकार्डों में ई-केवायसी की प्रक्रिया निरंतर की जा रही है। खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्थानीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से शिविरों का आयोजन कर शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों का ई-केवायसी कराया जा रहा है।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा विकसित फेस ई-केवायसी एप मेरा ई-केवायसी के उपयोग हेतु हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जिन हितग्राहियों का फिंगरप्रिंट तकनीकी कारणों से सत्यापित नहीं हो पा रहा है, वे वैकल्पिक माध्यम से ई-केवायसी पूर्ण कर सकते हैं। ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकाय स्तर पर सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों का ई-केवायसी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही ऐसे बुजुर्ग एवं दिव्यांग हितग्राही जिनका ई-केवायसी किसी कारणवश पूर्ण नहीं हो पा रहा है, उनके राशन कार्ड में नॉमिनी नियुक्त करने की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। संबंधित विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन से वंचित न रहे और सभी को सुचारू रूप से खाद्यान्न का वितरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि माह के 1 से 5 तारीख तक सर्वर मेंटेनेंस के कारण प्रक्रिया धीमी हो जाती है।