news-details

महासमुंद : एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी, 2 करोड़ 60 लाख का गांजा जब्त, तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कोमाखान थाना क्षेत्र के टेमरी नाका पर पुलिस ने एंबुलेंस की आड़ में हो रही गांजा तस्करी का खुलासा किया है। जांच के दौरान रोकी गई एंबुलेंस में पुलिस को गुप्त चैंबर मिला, जिसमें 5 क्विंटल 20 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था। बरामद गांजे की कीमत करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

तलाशी में एंबुलेंस के भीतर फर्जी नंबर प्लेटें भी मिलीं। उड़ीसा पासिंग नंबर प्लेट जांच में फर्जी पाई गई। पुलिस ने महाराष्ट्र के तीन अंतर्राज्यीय तस्करों सागर बाघ, सुशील तावड़े और संजू अहीरे को गिरफ्तार किया है। तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाईकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें