CG : बहन के घर से लौट रहे युवकों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
सक्ती। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां डभरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा कोटमी गांव के पास उस समय हुआ, जब दोनों युवक बहन के घर से त्योहार की रोटी पहुंचाकर वापस बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में अजय सिदार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, आस पास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय सिदार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत को देखते हुए घायल अनिल यादव को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच व पूछताछ में जुट गई है।