बागबाहरा : कसेकेरा में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई
सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर योजनांतर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय सरस्वती ग्राम गंगा उच़्चतर माध्यमिक विद्यालय कसेकेरा में राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात भैय्या-बहनों द्वारा स्वामी विवेकानंद, भगनी निवेदिता, भारत माता के वेशभूषा धारण कर गली भ्रमण किया गया व समाज में एक संदेश दिया गया।
स्वामी विवेकानंद के विचारों में आत्मविश्वास निस्वार्थ सेवा,उठो जागो लक्ष्य प्राप्ति के मंत्र और सर्व धर्म समभाव प्रमुख हैं, जो युवाओं और समाज को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। स्वामी जी सामाजिक सुधारों के पक्के सार्थक थे ।
स्वामी जी का आदर्श ऊंचा था, निम्न श्रेणी वालों को ऊपर उठना और शिक्षा देना और अपनाना यह लोग हिन्दू जाति की जड़ है,और शिक्षित वर्ग उनकी शाखाएं ।
उक्त कार्यक्रम में संस्था प्रमुख वीरेन्द्र कुमार साहू जी के मार्गदर्शन से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे दिनेश कुमार साहू, हेमलाल यादव, गिरवर लाल साहू, मीनालाल चक्रधारी, रूपेन्द्र कुमार साहू, धनेश्वर साहू, नरेंद्र टंडन, कौशल चक्रधारी, विकास चंद्राकर, रितेश पाटकर, नरेंद्र ठाकुर, भारती साहू, सरस्वती यादव, ओमकुमारी साहू, हितेश्वरी साहू आदि ।