CG : भाई ने चाकू गोदकर की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही सगे बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना 11 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 3 बजे मुसलमान मोहल्ला बम्हनीडीह की है।
जानकारी के अनुसार साहिल खान और उसके बड़े भाई सफर खान के बीच लकड़ी काटने को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी साहिल खान ने हत्या की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से सफर खान के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सफर खान की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डे (IPS) के निर्देशन में बम्हनीडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर 12 जनवरी 2026 को आरोपी साहिल खान को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।