news-details

बागबाहरा : बहन दामाद के साथ लड़की देखकर लौटते समय कार ने मारी ठोकर

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुनगासेर से चारभांठा रोड़ के मध्य एक कार और मोटरसायकल के बीच दुर्घटना होने से मामला दर्ज कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2026 को मनोज ढीढी ग्राम डोकरपाली थाना तेंदूकोना निवासी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HA 6059 से अपने बहन दामाद खिलावन कुर्रे के साथ लड़की देखने डोकरपाली से भैसाताल ओडिशा गया था, जहाँ से लड़की देखकर वापस अपने घर ग्राम डोकरपाली आने के दौरान चारभांठा और मुनगासेर के बीच कार क्रमांक CG 04 LT 0949 का चालक अपने कार को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मनोज के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HA 6059 को सामने से ठोकर मारकर चारभांठा की ओर भाग गया.

इस घटना में मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HA 6059 में सवार मनोज और उसका बहन दामाद नीचे गिर गये, जिससे दोनों को चोट लगा. इसके बाद उनके पीछे आ रहे अन्य रिश्तेदार द्वारा उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी बागबाहरा लेकर आये.

घटना के बाद मनोज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार क्रमांक CG 04 LT 0949 के चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें