CG : राज्यपाल ने गोद लिए तीन गांवों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश
राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा जिले के टेमरी, गरियाबंद जिले के बिजली और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के सोनपुरी गांव में केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने मार्च महीने तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संबंध में राज्यपाल ने आज लोकभवन में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में डेका ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वच्छता, जैविक खेती और आजीविका से जुड़े कार्यों पर जोर दिया। राज्यपाल ने ग्राम बिजली में मुक्तिधाम निर्माण के लिए तीन लाख रूपए अपने स्वेच्छानुदान मद से देने, सोनपुरी गांव में स्कूली बच्चों के लिए लाइब्रेरी में किताबें और टेमरी गांव में सामुदायिक भवन तथा ओपन जिम के लिए सी.एस.आर. मद से राशि उपलब्ध कराने की बात कही।
गौरतलब है कि राज्यपाल ने इन तीनों गांवों को गोद लेकर इनके विकास का जिम्मा लिया है।