news

बागबाहरा : सुने घर से जेवर और नगदी रकम चोरी

बागबाहरा नगर के वार्ड क्रमांक 14 में एक सुने घर से जेवर और नगदी रकम चोरी होने की घटना सामने आई है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वार्ड नं 14 पोटरपारा बागबाहरा निवासी विकास चंद्राकर ने बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है, तथा  19 जनवरी 2026 को ट्रक चलाने के लिए बाहर गया था. इस दौरान विकास की मां संतोषी चंद्राकर अपने मायके आरंग गई थी, तथा उसनके घर मे कोई नही था.

विकास ने बताया कि 19 जनवरी 2026 के रात लगभग 09:00 बजे जब वह अपने घर लौटा तो देखा कि घर के खिड़की के उपर जो झरोखा है टूटा हुआ था. जिसका ताला खोलकर अंदर घुसा तो देखा कि घर मे सामान पुरा बिखरा हुआ था अलमारी दरवाजा खुला था. जहाँ अलमारी मे रखे 01 जोड़ी सोने का झूमका, 04 नग अंगुठी, 01 नग गले का हार, 04नग चांदी की सांटी एवं 01 नग चांदी का करधन कीमती लगभग 150000 रूपये एवं नगदी रकम 26000 रूपये कुल 176000 रूपये नही था.

विकास ने बताया कि कोई अज्ञात चोर घर मे घुसकर जेवर और नगदी रकम चोरी कर ले गया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें