news-details

महासमुंद : फिजियोथेरेपिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट पद पर भर्ती के लिए 23 जनवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित

जिले के संसाधन स्रोत केन्द्र के लिए फिजियोथेरेपिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट के एक-एक पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्राप्त सभी आवेदनों के छंटनी के पश्चात पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।

जिन आवेदकों को जारी पात्र एवं अपात्र सूची पर किसी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो, वे 23 जनवरी 2026 तक संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात किसी भी दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें