news-details

महासमुंद : 09 पेंशन प्रकरणो से संबंधित तथा 108 वेतन निर्धारण जांच के प्रकरण का कैम्प में निराकरण किया गया

कुल 117 प्रकरण का निराकरण

संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर के अनुसार संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि छत्तीसगढ इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर जिला महासमुन्द के निर्देशन पर आज प्रातः 10.30 बजे जिला कोषालय महासमुन्द के सभाकक्ष में पेंशन एवं वेतन निर्धारण कैम्प का आयोजन किया गया। 

उक्त कैम्प में संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर से अजय कुमार साहू, सहायक संचालक, संदीप कुमार साहू, एस ए एस, तथा प्रकाश सिंह ठाकुर, एस ए एस की टीम उपस्थित थे। उक्त कैम्प में जिला महासमुन्द अन्तर्गत 36 कार्यालय से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए थे। जिसमें कुल 117 प्रकरणों का निराकण किया गया जिसमें 09 पेंशन प्रकरणो से संबंधित तथा 108 वेतन निर्धारण जांच के प्रकरण का कैम्प में निराकरण किया गया।

जिला कोषालय महासमुन्द टीम की ओर से संजय कुमार चौधरी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें