news-details

मानव श्रंखला बनाकर बलोदा बालक छात्रावास के बच्चो ने दी बाल दिवस की शुभकामनायें।

शिशुपाल पर्वत की गोद मे बसे गांव बलोदा मे संचालित प्री मेट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बलोदा के छात्रावासी बच्चो ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चो के प्यारे चाचा नेहरु के रुप मे पहचाने जाने वाले पण्डित जवाहर लाल नेहरु के 130 वीं जन्मदिवस के अवसर पर मानव शृंखला के रुप मे smily का प्रतिरूप बनाकर सभी को बाल दिवस की शुभकामनायें दी है।

छात्रावास के बच्चो के लिये पिछ्ले दो वर्षो से अधीक्षक और पालको के सहयोग से uniform बनवाया जाता जो दूरस्थ अंचलो से आकर छात्रावास मे रहकर पढ़ने वाले बच्चो को एक अलग अनुशासित होने का पहचान देता है वही इसी वेशभूषा मे मानव शृंखला की आकृति की खुबसूरती बस देखते ही बन रही थी।

पण्डित नेहरु अपने समय मे बच्चो के बीच बहुत मशहूर हुआ करते थे एवं आजादी से पहले व बाद मे भी देश के लिये उनका योगदान भारतवर्ष की पीढ़िया याद रखेंगी ।

अधीक्षक निलेश खांडे ने बताया की चाचा नेहरु के जन्मदिवस पर आज शाम प्री मेट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बलोदा मे बच्चो के लिये विभिन्न तरह के आयोजन भी किया जा रहा है जो उनके मानसिक और शारिरीक विकास के लिये भी लाभप्रद होगा।




अन्य सम्बंधित खबरें