CG ब्रेकिंग : साल की आखिरी साय कैबिनेट की बैठक शुरू, कई बड़े फैसलों की उम्मीद
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक 31 दिसम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11.30 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी।
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह साल 2025 की अंतिम कैबिनेट बैठक है। ऐसे में सरकार 2026 की शुरुआत से पहले कई लंबित मुद्दों पर निर्णय ले सकती है। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से अटके प्रशासनिक और विकास से जुड़े प्रस्तावों को इस बैठक में हरी झंडी मिलने की संभावना है, ताकि नए साल में योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारा जा सके।
बैठक में धर्मांतरण संशोधन विधेयक को लेकर भी विचार-विमर्श किए जाने की चर्चा है। इसके अलावा जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने से जुड़े प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि आम जनता को राहत देने वाले फैसले सरकार की प्राथमिकता में रहेंगे।