CG : स्कूली छात्र-छात्राओं की वाहनों में स्टंटबाजी, पुलिस ने की कार्रवाई
राजनांदगांव। शहर के एक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नेशनल हाईवे पर अलग-अलग वाहनों से बाहर आधा शरीर निकालकर स्टंट बाजी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहनों की पहचान करते हुए इस मामले में कार्रवाई कर 6 वाहन मालिको एवं चालको के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कर लिया। वहीं 5 वाहनो को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस मामले में छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों को बुलाकर एसपी ने समझाईश दी।
आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों में नाबालिग छात्र-छात्रा सवार होकर सनरूफ, खिड़की और खुली जीप में बैठकर डांस और स्टंटबाजी करते दिखाई दिए। इस दौरान मौज-मस्ती में उन्होंने सड़क पर नकली नोट भी उड़ाया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस पर एसपी ने संज्ञान लिया और बसंतपुर थाने की पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर लिया। वही यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए नाबालिग छात्र-छात्राओं को बैठकार वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई । इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने नाबालिक छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बुलवाकर समझाईश दी और दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने को लेकर उनके द्वारा हिदायत दी गई ।