CG ब्रेकिंग : विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी ने खुदपर किया था चाकू से हमला, मानसिक तनाव से गुजर रही थी
जगदलपुर। मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी मच गई जब बस्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल को घायल अवस्था में महारानी अस्पताल लाया गया। सुमित्रा बघेल के गले हाथ सहित अन्य स्थानों में गहरे चोट के निशान देखे गए ,जिसके बाद यह अफवाह उड़ने लगी कि किसी ने उन पर चाकू से हमला किया है । जिसके बाद आनन फानन में कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की इस दौरान पुलिस ने सुमित्रा बघेल से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने स्वयं ही खुद को घायल किया है, पुलिस प्रशासन के अनुसार सुमित्रा बघेल अपने मां की मृत्यु के बाद बेहद तनाव में थी और इसी तनाव की अवस्था में इस घटना को अंजाम दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार धोत्रे मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सुबह घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें उन्होंने विधायक की पत्नी और उनके परिजनों पूछताछ से मिली जानकारी अनुसार श्रीमती सुमित्रा बघेल अपनी माता के मृत्यु के बाद से गहरे अवसाद में थी तथा अन्य मामलों में उनका उपचार चल रहा था और इसी अवसाद में उन्होंने स्वयं को दोनों हाथ की कलाई,पेट,और गले में किसी धारदार अवजार से गंभीर रूप से घायल कर लिया । बाहरी व्यक्ति द्वारा हमले जैसी कोई बात नहीं है।
नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार धोत्रे ने बताया कि फिलहाल सुमित्रा बघेल का उपचार जारी है उनके गले में गहरे चोट की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें बात करने से मना किया, उनकी हालत स्थिर है।