
कृषि उपज मंडी में किसानों के फसलों की खरीदारी हुई शुरू.
पुरे
प्रदेश में आज से धान ख़रीदी प्रारंभ कर दिया गया है, पिथौरा के वनांचल क्षेत्र धान खरीद केंद्र सरकण्डा पंजियन क्रमांक 1225
जिसका मुख्यालय चनाट है. वहां भी धान की ख़रीदी आज से
प्रारंभ कर दी गई है. जहाँ ब्लॉक बसना काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नायक
को अतिथि के रूप में सरकण्डा समिति के अध्क्षय कुंजनलाल पटेल, सरकण्डा समिति के
उपाध्यक्ष हरप्रसाद चौधरी, नोडल
अधिकारी
भूपेंद्र नायक और राधाकृष्ण नायकनिगरानी समिति के सदस्य द्वारा किसानों के मेहनत उपज
को व्यवस्थाओं के साथ खरीदा गया जिसका किसानों ने फायदा लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें