news-details

पौने 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

कलेक्टर द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं घायलों के परिजनों को 9 लाख 65 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार कोण्डागांव जिले के ग्राम मोहलई निवासी श्यामलाल साहू को, कांकेर जिले के ग्राम हाटकोंदल निवासी रजनाथ नरेटी, ग्राम नेडगांव निवासी पप्पू राम उसेंण्डी और ग्राम बाबूदबेना निवासी टीकाराम कलदीप को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

इसी प्रकार पखांजूर पी.व्ही-55 निवासी रूपेश डे, ग्राम पेवारी निवासी रामभरोस सलाम, ग्राम मण्डागांव निवासी आजूराम कडियाम, ग्राम शाहकट्टा निवासी बिंदा बाई, ग्राम पिचेकट्टा निवासी मगनराम गावड़े, ग्राम दल्लीजराजहर्रा निवासी जीवन लाल साहू, ग्राम संबलपुर के नागेश्वर यादव, नेडगांव के बंशीलाल उयके, पी.व्ही-118 रतनपुर के उपेन्द्र भुआर्य, ग्राम कच्चे के सुदामा साहू, ग्राम सेंदूरमेटा के सबत नेताम, ग्राम मारवाडी के फुलचंद कुंजाम, ग्राम होदेकसा के घनश्याम लाडिया, ग्राम ईरागांव के ओमप्रकाश आंचला एवं कोमल सिंह कोरेटी, ग्राम कंदाड़ी के मोहर सिंह मण्डावी एवं रमा मण्डावी, ग्राम मरकाटोला के भोजबाई रावटे, ग्राम पचेडा के सुरेन्द्र मारकण्डेय, ग्राम पाण्डरपुरी के हेमचन्द कोसमा, पी.व्ही.-55 पखांजूर शुभम नंदी, ग्राम विक्रमगंज के दशरूराम दर्रो, ग्राम लोहत्तर के जगदेव कोमरा, ग्राम कुर्री के तनवीर तेता, ग्राम कोटलभट्टी के संतोष कुमार नेताम, ग्राम पदबेडा के दिनेश कुमार कवाची, ग्राम धनेलीकन्हार के लव कुमार रावटे, कसावाही के मुरारीलाल कांगे, ग्राम सिंहारी के प्रदीप कुमार दुग्गा, ग्राम किरगोली के जितेन्द्र कुमार नेताम, ग्राम नारायणपुर के रानू साहू, एम.जी. वार्ड टिकरापारी कांकेर के शफीक खान, ग्राम शाहवाड़ा के हरेन्द्र कुमार कोडोपी, ग्राम परतापुर पखांजूर के विकास टाण्डिया, ग्राम डोकला के भूषण देवांगन और ग्राम मरकाटोला निवासी जीवन लाल उसेण्डी एवं मिथिला उसेण्डी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिसों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत कर दिये है।




अन्य सम्बंधित खबरें