news-details

मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए दिए गए करोड़ो रूपये के गैस सिलेंडरों का अता पता नहीं.

रायपुर:-छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय प्राथमिक स्कूल में 2006-07 में मध्यान्ह भोजन का संचालन करने हेतु प्रत्येक प्रायमरी स्कूल में 2 गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरण किया गया था। इसका उपयोग मध्यान्ह भोजन के लिए उपयोग किये जाने हेतु दिया गया था। किंतु कुछ महीने उपयोग किया गया, और गैस खत्म होते ही, फिर वही लकडी से भोजन पकाने की प्रकिया चालू। तो क्या यह योजना सिर्फ दिखावे मात्र था। उस तरह की योजना चालू कर सिर्फ दिखावा नही तो और क्या है। इस योजना में करोड़ो रूपये खर्च किया गया, इस योजना का जवाबदार अधिकारी कौन ? शिक्षा जैसे जागरूक विभाग में भारी लापरवाही तो अन्य विभाग का क्या कहना । किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें