news-details

पी जी कालेज कांकेर में पीएफएमएस व व्यय लेखा पर कार्यशाला

भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बस्तर विवि के तत्वाधान में पीएफएमएस व व्यय लेखा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर रासेयो प्रकोष्ठ बस्तर विवि के कार्यालय सहायक चेतन राव पवार प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

आयोजित कार्यशाला कांकेर जिले के रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों व लिपिकों के लिए आयोजित किया गया, जो कि भविष्य में पीएफएमएस माड्यूल की उपयोगिता को देखते हुए आवश्यक है। सर्वप्रथम महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज राव ने कार्यशाला की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए उपस्थित कार्यक्रम अधिकारियों का स्वागत किया व संचालक डॉ. जय सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला वास्तव में रासेयो के सभी कार्यक्रम अधिकारियों के लिए बेहद उपयोगी होगा। क्योंकि इससे पारदर्शिता के साथ व्यय विवरण प्रस्तुत व संरक्षित किया जा सकेगा। चेतन पवार ने रासेयो की गतिविधियों को संचालित करने से सम्बंधित विभिन्न पंजियों, व्यय लेखा व जानकारियों के सन्धारण पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, इसके बाद उन्होंने पीएफएमएय के माध्यम से व्यय विवरण की प्रस्तुति का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से छद्म प्रदत्तों का उपयोग करते हुए करके दिखाया। इस कार्यशाला में कांकेर के विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों के लगभग पच्चीस कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें सभी ने कार्यशाला को बेहद लाभप्रद बताया।




अन्य सम्बंधित खबरें