news-details

कोरोना वायरस को मात देने गावों में आई जागरूकता

कोरोना वायरस के कहर कम होने का नाम ही नही ले रहा है, जिसके चलते अब गाँव मे अभी लॉक डाउन कर दिया गया है. मतलब अब कोई भी गाँव का व्यक्ति किसी अन्य गांव नही जा सकता है.

कोरोना वायरस की समस्या अब तक शहरी लोग झेल रहे थे, लेकिन यह महामारी उत्पन्न करने वाले खतरनाक वायरस के प्रति ग्रामीण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए,  क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण कार्य कर रह ही.

जिसका परिणाम अब गाँव के पंच सरपंच भी अपनी  जिम्मेदारी उठाते हुए, कई गांवों में स्टॉप बेरियर लगा दिया गया है, जिस पर अन्य लोगो के आने जाने पर वर्जित लिखा हुआ बेनर है.

ऐसा ही पिथौरा ब्लॉक के लगभग सभी गावों में लॉकडाउन की स्थोति देखी जा रही है, जिसमे प्रमुखता से, ग्राम भिथीडीह, अमलीडीह, मुढ़ीपार, किशनपुर शामिल है.  अच्छी बात तो ये है कि गाँव के लोग भी लॉकडाउन और आइसोलेशन के लिए सहयोग कर रहे हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें