news-details

ग्राम पंचायत भूकेल में बाहर से आये लोगों के घर आइसोलेट स्टीकर चिपकाया गया

14 दिन तक अपने ही घर के अंदर आइसोलेट होंगे बाहर प्रदेश से आए सदस्य

जनपद पंचायत बसना एवं स्वास्थ्य विभाग बसना द्वारा प्राप्त कोविड 19 घर के अंदर प्रवेश निषेध है । का स्टीकर आज ग्राम पंचायत भूकेल में अन्य प्रदेश बाहर से आने वाले सदस्यों का नाम लिखकर तथा आइसोलेट किए गए तिथि एवं 14 दिन की पूर्ण तिथि , सदस्य संख्या , ग्राम का नाम के साथ उनके घरों के बाहर दरवाजे में स्टीकर चिपकाया गया । बाहर से आए लोगों को आइसोलेट में 14 दिन तक रहने की सभी जानकारी दी गई । तथा उनके परिवार के सदस्यों को बाहर प्रदेश से आए व्यक्ति से हमेशा दूरी बनाकर के रहने साबुन से बार बार हाथ धोने , नाक , आंख , मुंह को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने तथा अत्यावश्यक होने पर एक सदस्य के घर से बाहर निकलने पर मास्क लगा कर निकलने की जानकारी दी गई । साथ ही सर्दी खांसी बुखार आने पर इसकी जानकारी उप स्वास्थ्य केंद्र भूकेल एवं सरपंच सचिव ग्राम पंचायत भूकेल को तत्काल देने की हिदायत दी गई । आइसोलेट परिवार के सदस्य के घर गांव के किसी अन्य लोगों का प्रवेश निषेध किया गया है । 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत भूकेल के सरपंच सी. डी. बघेल स्वास्थ्य संयोजक अजीत साव , महिला स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती अगमा सिन्हा , ग्राम पंचायत भूकेल के सचिव श्रवण कुमार बाघ , करारोपण अधिकारी अमृतलाल प्रधान , रोजगार सहायक कुमारी प्रियंका पोर्ते , पंच श्रीमती फरीदा अब्दुल हफीज खान , कमल पद्माकर रतनलाल पारेश्वर , श्रीमती श्याम बाई जगपति कश्यप , उपसरपंच श्रीमती कौशल्या चेतराम पटेल, श्रीमती महेंद्री हेमसाय नाग , अभिमन्यु नागवंशी , बृजलाल चौधरी , श्रीमती जगमोती लक्ष्मी चंद ठाकुर , श्रीमती जगमोती गंगाराम नंद , ग्राम कोटवार राजेंद्र चौहान , गिधापाली कोटवार पुनाऊ राम भृगराज उपस्थित थे ।




अन्य सम्बंधित खबरें