news-details

बैंक के बहार नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

बसना के बस स्टैंड के पास स्थित देना बैंक और शासकीय कन्या शाला के सामने स्थित बैंक  में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बैंक प्रबंधन व प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इससे बैंकों के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतार लग रही है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. और ना ही  ग्राहकों से उचित दूरी बनाने के लिए कोई इंतजाम किया गया है.

इन बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग रही है. लोग पास-पास गेट में ही खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इन लाइनों में कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है जबकि बैंक प्रशासन की ओर से एक साथ लोगों को प्रवेश तो नहीं दिया जा रहा है. लेकिन  बैंक के बहार इनकी लापरवाही देखी जा सकती है. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जो नियम बनाये गए है उसकी यहाँ धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है यह समझ से परे है. जबकि नियम के तहत यहाँ भी बहार लोगों को सेनेटाजर से हाथ धुलवा कर अन्दर बैंक में प्रवेश करवाना था.

गौरतलब है कि इन दोनों ही बैंकों में बसना ब्लाक के कई किसान, शासकीय कर्मचारी और हितग्राही राशि निकालने के लिए पहुँचते है.




अन्य सम्बंधित खबरें