news-details

सरायपाली थाना परिसर में मुस्लिम समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में हुई बैठक, घरों में नमाज पढ़ने का लिया गया निर्णय.

आज सरायपाली थाना परिसर में मुस्लिम समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ. मुस्लिम समाज का त्यौहार शब-ए-बारात 09 अप्रैल 2020 को है. शब-ए-बारात को मस्जिद में जमात के लोग इकट्ठे होकर विशेष नमाज अदा करते है. वर्तमान में पूरे देश में लाक डाउन होने की वजह से स्थानीय प्रशासन एवं मुल्क के कानून का पालन करते हुए मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिद में न जाकर विशेष नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने के लिए निर्णय लिया गया है. एवं मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए प्रतिबंध किया गया है. जिसे सभी मुस्लिम भाई पालन करने निर्णय लिया गया.

उक्त बैठक में थाना प्रभारी श्रीमती मल्लिका तिवारी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मुजफ्फर खान, नायब मूतवल्ली, सहादत हुसैन, अजीज खान, अब्दुल वाहिद  एवं मुस्लिम जमात कोर कमेटी के सदस्य जनाब खान, जमील हुसैन, तबारक हुसैन रजा की उपस्तिथि रही एवं त्योहार को शांति पूर्ण मनाए जाने का निर्णय लिया गया है.

सरायपाली एसडीएम  श्री कुणाल दुतावात ने भी समय के हिसाब से शांती पूर्वक त्यौहार मनाने का अपील की है.






अन्य सम्बंधित खबरें