news-details

CG : राशन दुकानों में अनियमितता पर होगी कड़ी कार्रवाई, निगरानी टीम गठित

छत्तीसगढ़ खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा उचित मूल्य दुकानों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई है। इन टीमों द्वारा विभिन्न उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण और जांच की गई। जांच के दौरान कुछ उचित मूल्य दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं। 

रायपुर के खाद्य नियंत्रक ने ई-पॉस आधारित वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दो उचित मूल्य दुकानों का संचालन समाप्त कर उन्हें अन्य उचित मूल्य दुकानों में संलग्न किया है। इसके अलावा एक अन्य उचित मूल्य की दुकान पर सात हजार रूपए का अर्थदंड लगाकर चेतावनी दी गई है।

खाद्य सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य की किसी भी उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें