news-details

बसना विधायक ने लिया ओलावृष्टि का जायजा

बसना. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को क्षति पहुंचा है ,जिसके वजह से क्षेत्र के किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं ।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश में सभी ओलावृष्टि क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने के लिए तथा सर्वे करने के लिए मुआवजा हेतु निर्देश दिए हैं।

इसी तारतम्य में बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ग्राम मेमरा, डोंगरी पाली, ,छाता मोहा, जरा भरन,ढोढर कसा, छोटे लोरम,आदि,ग्रामों का निरीक्षण कर अनुविभागीय अधिकारी बीएस मरकाम तथा तहसीलदार देवांगन को क्षतिपूर्ति का मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए निर्देश दिए। इस इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी बीएस मरकाम ,तहसीलदार टी आर देवांगन ,खनिज न्यास समिति के सदस्य अजय नंद, जनपद पंचायत पिथौरा के सभापति जितेंद्र सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणजीत कोसरिया ,सभापति डॉ हेमंत कौशिक ,विधायक प्रति निधि रवि शंकर कश्यप, जनपद सभापति रामकुमार पटेल, ग्राम पंचायत के सरपंच निर्मल यादव, द्रुपद व्यास,आदि जनप्रती निधि मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें