news-details

पूर्व क्रेडा अध्यक्ष एवं पीयूष ने भी किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बसना. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अपने कार्यकर्ताओं को मंगलवार को लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर भूपेश सरकार के वादा खिलाफी के कारण धरना प्रदर्शन का निर्देश दिया था जिसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ तख्ती में प्रमुख विषयों को लेकर स्लोगन लिखकर अपने घर के सामने धरना विरोध प्रदर्शन करने को कहा था इसी तारतम्य में पूर्व क्रेडा अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरन्दर मिश्रा एवं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा ने भी अपने निज निवास पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने गंगाजल की कसम खाकर कई लोकलुभावन वादे किए थे, और उसी आधार पर पार्टी चुनाव जीत कर सत्ते पर आ भी गई पर चुनाव जीतते ही कांग्रेस पार्टी अपने असली रंग में आ गयी और सभी वादे धरे के धरे रह गए। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी,2 साल का बकाया धान का बोनस,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,शराब की बिक्री एवं होम डिलीवरी की सुविधा,कोरोना महामारी पर बरती जा रही लापरवाही एवं प्रदेश के मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे है उनकी उचित व्यवस्था न करने जैसे कई मुद्दों को लेकर भाजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।




अन्य सम्बंधित खबरें