news-details

ऐसे नागरिक जो राज्य एवं केन्द्र की किसी भी योजना के अंतर्गत राशनकार्डधारी नहीं है, उन्हें मई एवं जून में प्रति सदस्य 05 किलो खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा

महासमुंद 19मई 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ), जिला श्रम पदाधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जिला खाद्य निरीक्षक को पत्र जारी कर कहा है कि अन्य राज्यों से वापस आए छत्तीसगढ़ के प्रवासी व्यक्तियों को प्रति सदस्य 05 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। जारी पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों से वापस आए ऐसे प्रवासी व्यक्तियों जो राज्य एवं केन्द्र की किसी भी योजना के अंतर्गत राशनकार्डधारी नहीं है, उन्हें माह मई एवं जून 2020 में प्रति सदस्य 05 किलो खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा।

श्री जैन ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग एवं श्रम विभाग के जिला अधिकारियों के माध्यम से पात्र प्रवासी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसका डेटा एन्ट्री का कार्य जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के द्वारा किया जाएगा। डेटा एन्ट्री के पश्चात् प्रवासी व्यक्ति परिवार एवं सदस्य को सर्वर से आई डी प्रदान की जाएगी तथा आई डी के माध्यम से उन्हे संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्राप्त होगा।





अन्य सम्बंधित खबरें