news-details

वर्मी कम्पोस्ट का बाड़ी में उद्यान विभाग द्वारा निःशुल्क वितरण

महासमुंद 19 मई 2020/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना का प्रतिसाद अब मिलने लगा है। एक तरफ जहां ‘‘गरवा‘‘ योजना के तहत् आदर्श गोठान अंतर्गत जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ‘‘बाड़ी‘‘ योजना के तहत् उद्यान विभाग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का क्रय कर बाड़ी योजना के तहत् चयनित कृषकों को वितरण कर लाभान्वित किया जा रहा है।

उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि बसना विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नवागांव के आदर्श गोठान में भगवती महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा अब तक कुल 60 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा चुका है। जिसको उद्यान विभाग द्वारा निर्धारित दर साढ़े आठ रूपए प्रति किलोग्राम खरीद कर बाड़ी विकास के तहत् कृषकों को वितरण किया गया है। महिला समूह के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के साथ-साथ जैविक सब्जी उत्पादन कर रहे है। जिसका बाजार मूल्य अन्य सब्जियों की तुलना में अधिक मिल रहा है।

समूह के सदस्यों का कहना है कि घर के काम काज के साथ-साथ व्यर्थ समय का सदुपयोग वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तथा बाड़ी में खेती कार्य के रूप में करते है। जिससे हमको अधिक लाभ प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही अब तक जिले के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए वर्मी कम्पोस्ट विकासखंड महासमुन्द से 27 क्ंिवटल बागबाहरा से 45.20 क्विंटल एवं पिथौरा से 80 क्विंटल एवं बीज निगम से 176 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट क्रय किया गया हैं।

इस प्रकार अब तक कुल 380.20 क्विंटल का क्रय कर उद्यान विभाग द्वारा लगभग 1900 बाड़ी कृषकों वितरण किया गया है। विभाग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट क्रय करने से आर्थिक लाभ कमाकर जहां महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। वहीं जिले के बाड़ी कृषक उच्च गुणवत्ता युक्त वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर पौष्टिक एवं हानिकारक रसायनमुक्त उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर रहे है।




अन्य सम्बंधित खबरें